Tanmay - In search of his Mother - 36

  • 2.6k
  • 1.2k

36 डर   पुलिस स्टेशन में रुद्राक्ष की कमिश्नर मानसिंघ राय से मीटिंग चल  रहीं है।  कमिश्नर बिश्नोई मर्डर की फाइल को देखते हुए उसे  सवाल कर रहें है--   क्यों रूद्र?  यह  केस अभी भी अनसुलझा हुआ है।   सर, इस केस का प्राइम सस्पेक्ट इसका  बड़ा भाई मनोहर बिश्नोई लग रहा है।   फ़िर दिक़्क़त  कहाँ आ रहीं है?   सर, जिस समय मर्डर हुआ, उस वक्त मनोहर बिश्नोई अपनी  फैक्ट्री में था और इस बात की पुष्टि भी की गई है। इसलिए अब लगता है कि कोई और ही एंगल है।   मानसिंघ ने लम्बी साँस छोड़ते