हैवान से मोहब्बत - 10

  • 8k
  • 2
  • 4.8k

Ch 10 Avani ki planning फिर उसके सामने आकर उसके बगल में बैठ गया और उसके हाथों में भी मलहम लगाने लगा। इस वक्त आर्य के चेहरे पर कोई भाव नहीं थे। तानिया तो बस उसे देखती ही रह गई। उसकी इतनी केयर तो उसके डैड ने भी नहीं की थी। वह आर्य को देखती ही रह गई।। अब आगे मल्हम लगाने के बाद तानिया अपने गाउन के लोंग जैकेट को पहनने लगी। जो कि आर्य ने मल्हम लगाते वक्त उतार दिए थे। क्योंकि नाइट गाउन का अंदर का पार्ट स्लीवलेस था, जिससे तानिया की गोरी बाहें नज़र आ रही