पर्दा - 2

  • 3.9k
  • 1.8k

मीरा के खयाल मे समीम खोया रहता है ! तभी दरवाजे मे दस्तक होती है.. दरवाजा... खट खट .........खट खट.....समीम एकदम से घबरा के उठता है.समीम.. कौन है...आरे आ रहे है अब क्या दरवाजा को तोड दोगे क्या , मर खट खटाए जा रहे हो...!समीम जैसे दरवाजा का पहला पल्ला को खोलता है, तो समीम की आंखे खुली की खुली रह जाती है!समीम हक्लाते हुए बोलता है..समीम... प....प....पुलिस.....डरते हुए पुलिस से पछता हैसमीम... जी.....जी सर .......बताये मेरे घर कैसे आना हुआ...क्या बात है..पुलिस को देख कर समीम इतना डर जाता है..कि डर से उसका पूरा बदन कांपता रहता है......इंसपेक्टर सुभास