किस एंड सेफ लाइफ - 1

  • 12.2k
  • 2
  • 6.2k

यह कहानी के सभी पात्र और घटनाए काल्पनिक है, इसका किसी भी व्यक्ति या घटना से कोई संबंध नहीं है। इस कहानी का उद्देश्य किसी भी जाति धर्म आदि की भावनाओ को ठेस पहुंचाना नहीं है, यदि किसी व्यक्ति से इसकी समानता होती है, तो उसे मात्र एक संयोग कहा जाएगा। तो हम शुरू करते है... चाकु से टपकता खून बारिश के पानी में घुल रहा था, आठ साल का लड़का जो हाथ में चाकु लिए बारिश में भीग रहा था, उसकी आंखों में जमाने भर की नफरत और गुस्से की आग जो उसे अंदर ही अंदर जला रही थी।