मेरी पहचान

  • 4.3k
  • 1.6k

 मेरी पहचान    मेरा नाम मेरी पहचान है। लोग मुझे मेरे नाम से पहचानते हैं। जो लोग मुझे आते-जाते देखते हैं और जो मेरा नाम नहीं जानते वे मुझे मेरे चेहरे से पहचानते हैं। चेहरा ही मेरी पहचान है कोई भी मेरा फ़ोटो देखकर कह सकता है कि ये मिस्टर अरविन्द ही है। कई की आब्ज़र्वैशन इतनी तगड़ी है कि वे मुझे मेरी चाल से पहचान जाते हैं। उनमें से कईं मुझे मेरे फिगर ‘फिट एण्ड हैन्डसम’ से पहचानते हैं। बिल्कुल फिल्मी हीरो की तरह। जो लोग मेरी जान-पहचान के है वे मुझे मेरे पद से पहचानते हैं। ये शख्स