प्रायश्चित - 1

(504)
  • 8.6k
  • 3.3k

अमन न चाहते हुए भी बिस्तर से उतर कर बाथ रूम में घुस गया और नहा कर अनमने मन से तैयार भी हो गया, तभी बाहरी गेट पर आहट हुई। अमन समझ गया कि महेश आ गया है।,, यार तू अभी तक तैयार भी नहीं हुआ है, तुझे पता है ना कि ट्रेन तेरा या मेरा वेट नही करेगी,,। आने के साथ ही बड़बड़ाया महेश,, बस अभी दो मिनट,,। और अमन ने कपडे पहनना शुरु कर दिया। पांच मिनट बाद ही दोनों बाहर निकल कर आटो का वेट करने लगे। तभी एक आटो भी आ गया और दोनों लगभग बीस