उद्देश्य ,लक्ष्य ध्येय

  • 4k
  • 1
  • 1.3k

उद्देश्य, लक्ष्य, ध्येय -उद्देश्य, लक्ष्य ,ध्येय मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है जिस मनुष्य के जीवन मे कोई उद्देश्य नही वह मनुष्य दिशा दृष्टि विहीन होता है जीवन का बिना उद्देश्य, राष्ट्र समाज मे कोई महत्व नही रहता उद्देश्य मनुष्य के दृष्टि, दृष्टिकोण एव स्वंय के स्वतंत्र विचार धारा के अस्तित्व पर निर्धारित होती है। उद्देश्य जीवन के पथ का वह उजियार है जो मनुष्य को अनेको परीक्षाओं से गुजरता है एव उसके अन्तर्मन कि दृढ़ता समर्पण कि परख करता है जिसके उपरांत मनुष्य को उसके उद्देश्य के लिये चयनित कर उसके स्वयं के अंतर्मन से ही उजियार