बंधन प्यार का - 5

  • 4.2k
  • 2.5k

हिना और नरेश खाना खाने के बाद होटल से बाहर आये थे।नरेश बोला,"अगले सन्डे कही चलना है?""फोन पर बात कर लेंगे।"नरेश और हिना मेट्रो से वापस किंग्स्टन लौट आये थे।फिर नरेश और हिना अपने घर चले गए थे।नरेश और हिना ऑफिस में व्यस्त रहते थे।इसलिए रोज तो बात नही हो पाती थी लेकिन शनिवार को नरेश ने समय निकाल ही लिया था।वह फोन करके हिना से बोला,"कल सन्डे है।""मुझे मालूम है।""मालूम है तो बताओ कल घूमने चलोगी?"क्यो नही चलेंगे।जरूर चलेंगे।तुम्हे शक है क्या?""हा।"नरेश बोला था।"क्यो?""पिछले सन्डे को तुमने मेरे साथ चलने से मना कर दिया था।"अरे हां।सही कह रहे हो।मेरी