महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 82

  • 3.4k
  • 2
  • 1.3k

दरवाजे के सामने गाड़ी रूकती है , सभी दरवाजे की ओर देखने लग जाते है । शायद सबको उत्सुकता है ..इतना सबेरे सबेरे कौन आया है ? जिप्सी से दो कांस्टेबल उतरते हैं ..अभय के दिमाग मे कुछ प्रश्न तैरने लग जाते हैं ..मौहल्ले में क्या हुआ होगा.. कुछ ...तो..हुआ है ? ..कस्तुरी ने अपने पति विजय की ओर देखते हुए कहा ..मुझे लगता है अपने सामने वाले झाबर के छोरे ने कुछ अपराध किया है ..कोई कामधाम तो है नही उसके..आवारा छोरो के साथ घूमता रहता है ..कस्तुरी कुछ ओर आगे कहती अभय ने रोकते हुए कहा ..मम्मी ..?