अरे बहु लाये थे या नौकरानी

  • 4.7k
  • 1.6k

मुझे आज भी वह दिन याद है जब मैं अपनीशादी के 3 साल बाद हिन्दुस्तान वापस आया था, घर का हर शक्स एयरपोर्ट पर मौजूद था, जिसमें मेरी 2 साल की बेटी आलिया भी थी। मेरी आंखें दीपा को ढूंढ रही थी, लेकिन उसको वहां ना पाकर मैं थोड़ा बेचैन सा हो गया। घरवालों से मिलकर आलिया को गोद में लिया तो वह जोर-जोर से रोने लगी। राजीव लाओ इसे मुझे दे दो दीदी की आवाज आईतो फौरन ही मैंने दीपा का पूछ लिया दीदी दीपा क्यों नहीं आई मुझे लेने और फिर इतनी छोटी सी बच्ची को भी भेज