प्यार का सच

  • 3.8k
  • 1.3k

दिल का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है,लेकिन दिल में रहेने वाला का सच्चा प्यार मिले तब। आज कल प्यार का फेसन हो गया है।दिल से दिल मिलाना मतलब ईश्वर के साथ हो होना।जो लोग सच्चा प्यार करते है उन्हे इस प्यार में स्वर्ग जैसा सुकून मिलता हे,लेकिन आज हम जानते हे की प्यार तो सब को हो जाता है।लेकिन निभाने वाला प्यार कोई नही निभाता ।कोई होता है लाखों में अन गिनत जो सच्चे प्यार की कद्र करते हैं।प्यार पूजा है,प्यार कृष्ण है,प्यार राधा है।प्यार में किसी को धोखा देना अच्छी बात नहीं है। जिसे चाहो इसे सच्चे मनसे प्यार