बागेश्वर धाम की दिव्य शक्तियों का रहस्य - 4

  • 4.1k
  • 1
  • 2.4k

अध्याय – 6 स्वामी विवेकानंद ने दी दिव्य शक्तियों को प्रमाणिकता स्वामी विवेकानंद  जी  का एक व्याख्यान है जो उन्होंने  सन् 1900 में लास एंजिल्स, कैलिफोर्निया दिया था जो शास्त्री जी के शक्तियों की पुष्टि करता है   स्वामी विवेकानंद ने जनवरी सन् 1900 में लास एंजिल्स, कैलिफोर्निया में यह भाषण दिया था। “मन की शक्तियां” नामक इस व्याख्यायान में स्वामी जी बताते हैं कि हमारे मन-मस्तिष्क में अथाह शक्तियाँ भरी पड़ी हैं और हम उनका बहुत छोटा-सा अंश ही उपयोग में लाते हैं। जब हम इन मन की शक्तियों को नहीं समझते हैं तो चमत्कार कहते हैं, लेकिन यह