गरीब की इज्जत - पार्ट 3

  • 6.9k
  • 3.5k

रोज की तरह उसे जंगल का अफसर बेसब्री से उसका इंतजार करता हुआ मिला।लाजो को देखते ही वह मुस्कराकर बोला"आज तो तुमने देर कर दी।कब से तुम्हारी राह देख रहा हूँ""क्यो/""तुम्हारा सुंदर मुखड़ा देखकर दिल खुश हो जाता है।मन प्रफुल्लित हो जाता है।"लाजो अपने रूप और सुंदरता की प्रशंसा सुनकर खुश हो गयी थी।पति न सही कोई तो है जो उसके रंग रूप की कद्र तो करता है।लाजो लकड़ियां तोड़ने लगी।जंगलात का अफसर उसके साथ लकड़ी तुड़वाने लगा।उसने लाजो के साथ गट्ठर बनवाने मे भी उसकी बहुत मदद की।जब गट्ठर बन गया तब जंगलात का अफसर उससे बोला,"आज तुम्हे मेरे