गंगा दशमी

  • 3k
  • 1
  • 1.4k

*गंगा दशमी* *श्री यमुना जी एवं श्री गंगा जी का उत्सव मनाया जाता है. श्री यमुना जी ने कृपा कर अपनी बहन गंगा का प्रभु के साथ शुभ मिलन कराया एवं जल - विहार के निमित गंगाजी ने भी प्रभु मिलन का आनंद लिया था.* *गंगा दशमी ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को ही गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था एवं सभी दस इन्द्रियों के ऊपर अधिपत्य प्राप्त कर उनकी प्रभु मिलन की आकांक्षा श्री यमुना जी द्वारा पूर्ण हुई अतः गंगा दशमी के दिन को गंगा दशहरा भी कहा जाता है.* *श्री यमुना जी पृथ्वी के जीवों पर कृपा कर