विनायक दामोदर सावरकर

  • 2.4k
  • 924

दो बार आजीवन कारावास की सजा पाने वाले स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर... विनायक दामोदर सावरकर स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ कवि और लेखक भी थे । सावरकर दुनिया के शायद अकेले स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें दो - दो बार आजीवन कारावास की सजा मिली । वे हिंदू धर्म में जातिवाद की परंपरा का विनाश करना चाहते थे, इसके लिये उन्होंने अपने जीवन में काफी प्रयत्न भी किए ।विनायक दामोदर सावरकर का जन्म मराठी चित्पावन ब्राह्मण परिवार में हुआ था । उनके पिता का नाम दामोदर और माता का नाम राधाबाई सावरकर था । उनका परिवार महाराष्ट्र के नासिक शहर के पास भगुर