अछूत लड़की राधा

(24)
  • 5.2k
  • 2
  • 1.8k

कहानी है भारत के एक छोटे से गाँव धरमपुर की धरमपुर गाँव के एक अछूत घर में पैदा हुई लड़की राधा की ।जब वह पैदा हुई तो उसकी माँ दुनिया की मोह-माया छोड़ चल बसी । गाँव-घर के लोग राधा को अशुभ मानते थे ।वे कहते थे:-कोई भी राधा के पास मत जाना,कोई उसके साथ मत रहना । वरना मारे जाओगे ।अशुभ है वह तरह-तरह के बात राधा को सुनने के लिए मिलते थे । राधा धीरे-धीरे बड़ी हो रही थी, और वह अंदर ही अंदर घबरा रही भी रही थी,पर उसके पिताजी उसका साथ देते थे ।राधा के पिता