मां कब आयेगी - (भाग -८)

  • 3.3k
  • 1.6k

रश्मि के पति के देहांत के बाद।रश्मि के ससुराल वाले शरद के घर आते हैं, किसी को नही पता क्यू, उनको बड़े भाई साहब ने बुलाया है, घर के सभी लोग अपनी बैठक में बैठे हैं शरद के आने का इंतजार हो रहा है, क्यू की शरद की शादी की बात रश्मि से होने बाली है, शरद ऑफिस से आते हैं। उनके आते ही सब खड़े हो जाते हैं भाई साहब" आओ शरद आओ बैठो, इतनी देर कैसे हो गई। कब से इंतजार हो रहा है तुम्हारा।शरद" कुछ नही भाई साहब बस कार की खराबी थी तो देर हो गई