परदेस में ज़िंदगी - भाग 1

  • 8k
  • 2.9k

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के कच्छ सेंटर जहाँ मैं अपने अति उत्साही कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़े से हॉल में जमीन पर बिछी लाल- काली धारी वाली दरी पर बैठी हूँ। आने वाले दो दिवसीय। श्री श्री के कच्छ प्रवास पर चर्चा हो रहे हैं। बहुत ही जोश का माहौल था हर एक कार्यकर्ता के पास श्रीश्री। के कार्यक्रम के लिए कुछ न कुछ खास सुझाव थे। सभी कार्यकर्ता गुरुदेव से अधिक से अधिक निकटता चाहते थे। साथ ही कुछ कार्यकर्ता यह भी चाहते थे कि गुरुदेव के दर्शनों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। साथ ही