गुड़हल के फूल

(753)
  • 4.6k
  • 1.8k

सरदार बलजिंदर सिंह के फार्म हाउस में पिछले 15 बरस में कभी कोई औरत नहीं आई थी । आज फार्म हाउस के गेट से एक गोरी सी मैम को आते हुए देख सरदार बलजिंदर सिंह थोड़ा सा चौकन्ना सा हुआ वो सोचने लगा चंडीगढ़ से 20 किलोमीटर दूर मेरे फार्म हाउस में ए गोरी मेम क्यों आई है , कौन है ? कई तरह के सवाल उसके मन में उमड़ रहे थे । वो सोच रहा था लेकिन उन सवालों का जवाब उसके पास नहीं था वह जवाब तो वह आने वाली महिला ही दे सकती थी। सरदार । कई रंग के गुड़हल