नादान दिल - भाग 1

  • 5.7k
  • 2.3k

शादी के दो दिन बाद , सरगम अपने माता पिता से मिलने जा रही है ! बडी़ सी गाडी , जिसमे वो पीछे की सीट पर अकेली बैठी है और ड्राइवर गाडी़ चला रहा है ! अँदर ही अँदर अपने सवालो से झूझती सरगम , अकेली ही अपना सफ़र तय कर रही है ! शादी से पहले अपने मां बाप को खुश देखकर कितनी खुश थी सरगम ..! उसके पिता तो आदित्य को अपने दामाद के रुप मे पाकर खुद को धन्य महसूस कर रहे थे ! कि पता नही अपनी सरगम के लिए कौन सा हीरा ढूंढ लिया उन्होने..!!