वह बदनाम औरत - भाग 4

  • 4.5k
  • 1
  • 2.2k

  Part  4   - अभी तक आपने पढ़ा कि शीला ने चंदा और मोहन को  चंडीगढ़ के इनफर्टिलिटी लैब में ले कर आयी   . अब आगे  …                                     वह बदनाम औरत 4   डॉक्टर ने चंदा और मोहन दोनों को सारी मेडिकल और कानूनी प्रक्रिया विस्तार में समझाया  . फिर कहा “ वैसे तो शीला का कानूनन कोई हक़ नहीं है पर चूंकि तुम उसके साथ ही रहती हो तो बच्चे को देख कर शीला के मन में उसके प्रति लगाव नेचुरल है  . तुम चाहो तो शीला से दूर जा सकती हो लेकिन अगर साथ रहो