गरीब किसान की कहानी

(11)
  • 112.1k
  • 65.8k

किसी ने क्या कमाल की बात कही हैं..! ऊपरवाला जब भी हमारे बारे में सोचता है तब सिर्फ हमें उस इशारे को समझने की बात होती हैं। वो ढेरों खुशियां लाकर हमें थमा ही देता है।एक किसान गरीबी के दिनों में अपने परिवार के साथ जी रहा था। किसान के परिवार में वह, उसकी पत्नी और उसकी एक छोटी बेटी रहती थी। किसान के छोटी बेटी को बढ़ाई में काफी दिलचस्पी थी। लेकिन वो किसान उसकी आर्थिक परिस्थिति सही ना होने की वजह से काफी दुखी रहता था। और इसी वजह से अपनी बेटी पर भी वह चिल्ला देता था।