विश्वास - कहानी दो दोस्तों की - 6-7

  • 5.4k
  • 2.8k

विश्वास (भाग -6)"जी जरूर माँजी", कह मीनल ने उनके हाथ से मोबाइल ले कर चार्जिंग पर लगा दिया।धन्यवाद, मैं थोड़ी देर में आ कर ले जाऊँगीं।"बहन जी आपने कुछ खाया"? उमा जी ने पूछा तो वो बोली," एक बार इनको होश आ जाए तभी कुछ खा पाऊँगीं"।"आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाँएगे, चिंता मत कीजिए"। उमा जी ने दिलासा दी, तब तक मीनल ने एक प्लेट में सेब काट उनकी ओर बढाया, "माँजी आप थोड़ी बहुत खा लीजिए"। "धन्यवाद बेटा", कह सेब की एक फाँक प्लेट से ली।उमा जी--- "बहन जी आप के साथ जो आए थे, भाई साहब को