ग्राम पंचायत - खोहरा , तहसील - टोडाभीम , जिला - करौली ( राजस्थान ) । दिनांक - 07 जून 2022 । में आज अपने मम्मी - पापा के साथ खेत पर गया। बाजरे का खेत था। किन्तु इसका यह अर्थ कदापि नहीं कि उस खेत में केवल बाजरे की ही फसल थी। लगभग 20 क्यारियों के खेत में 1-2 क्यारी में मक्के की फसल भी थी और 1 क्यारी में कई छोटी जैसे भिंडी, लोंकी, ककड़ी, खीरा, तरबूज इत्यादि फसलें थीं। किन्तु औपचारिक पहचान के लिए हम अभी भी इसको “ बाजरे का खेत ” ही कहेंगे। वैसे सोचा