खूबसूरती है... सिरत की...!!

  • 5.7k
  • 2.3k

देखो तो कितनी लंबी हैं....! इसकी height का तो लड़का भी नही मिलेगा,हाय राम ! इतनी ठिगनी .....! को कैसे कोई पसंद करेगा ? इतनी काली !गोरी होती तो पसंद कर लेता कोई ..! इतनी पतली कुछ खाया ,करो बेटा ,कही कमज़ोरी तो नही ? कितनी मोटी हो बापरे, क्या बूडापे में आते आते track बन जाना है ! नाक थोड़ी लंबी होती तो चेहरा और जम जाना है । मुँह थोड़ा कम खोलो नही तो घर पर ही बैठे रहजना हैं । और गूंगी तो नही या ?? कोई, नया बहाना हैं । क्या करोगी इतना पढ़ कर क्या