कल की परछाईं..

(244)
  • 4.7k
  • 1
  • 1.8k

त्रिकाली अम्मा! आपसे कोई मिलने आया है,हरिराम बोला।। उन्हें बैठक में बिठाओं और बोलों कि हम अभी आ रहे हैं,त्रिकाली अम्मा ने अपने नौकर से कहा।। जी! अम्मा! और इतना कहकर हरिराम चला गया.... त्रिकाली अम्मा यूँ तो साधारण सीं महिला हैं उनका अपना परिवार भी है ,सबकी तरह वें भी साधारण सा जीवन जीती हैं,लेकिन बचपन में जब वें दस वर्ष की थीं तो छत से गिर पड़ी थीं उनके सिर पर काफी चोट आई और डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था,लेकिन जब उन्हें दफनाने के लिए ले जाया जा रहा था ,तब उन्हें मृत अवस्था में