नेक लड़की

  • 4.9k
  • 1.6k

नेक लड़की पुराने शहर की गलियां बड़ी संकरी थीं । गलियों मे इटों के ऊबड़ खाबड़ खड़ंजे डले थे जिन पर कहीं भी पांव ऊपर नीचे पड़ जाता था । दोनो ओर ऊँची ऊंची हवेलियां थी जो लखौरी ईंटों से बनी थीं । ये पुराना शहर था जो तब का बसा हुआ था जब लोगों के पास खुद की मोटर गाड़ियां नहीं हुआ करती थीं । गली के दोनो ओर बनी हवेलियों का मेन दरवाजा गली की तरफ था । ये दरवाजे लकड़ी के बड़े-बड़े नक्काशी वाले पल्ले के होते थे जो हवेली के अन्दर की तरफ खुलते थे ।