युद्ध - 1

  • 4.6k
  • 1.7k

"सुनो जी,दिल्ली जाने के लिए टैक्सी बुक करा दी,बस तीन ही दिन रह गए है।तीन दिन बाद अपना राहुल डॉक्टर बनकर यूक्रेन से लौट रहा है"..वीना ने उत्साह के साथ मनोज से कहा। "हां ,मैने टैक्सी बुक कर दी है।तुम बस चलने की तैयारी करो",मनोज ने जवाब दिया। "मैं आज ही राहुल के मनपसंद बेसन के लड्डू बनाऊंगी"वीना ने कहा "पूरे मोहल्ले में राहुल पहला लड़का है,जिसने डॉक्टर की डिग्री हासिल की है।मेरे दोस्त मुझ से पार्टी मांग रही है।" मनोज ने गर्व से कहा "मैं समझती ही आपकी पार्टी,कोई पार्टी नही होगी।राहुल आ जाए,फिर माता की चौकी रखेंगे।उसने अपने