रब की लिखी जोगी - 1

  • 6.4k
  • 2.5k

पार्ट 1यह कहानी है खुद को रब दी बेटी मानने वाली समरीत की जो दिखने में कुवारी सलोनी और दिल से दरियादिल है। प्यार से भरी समरीत खुद अपने असली प्यार से दूर है?? कौन है उसका असली प्यार?? कोई लड़का या अपना परिवार?? दृश्य 1:- वाहेगुरु सतनाम वाहे गुरु का भजन गाने के बाद गुरुद्वारे में भंडारा बांटा जा रहा है। एक सुंदर और नेकदिल लड़की और कुछ नेक लोग बाबाजी की सेवा में लगे हुए भीड़ में लाइन लगाए खड़े लोगो को कड़ा ( मीठा प्रसाद ) बांट रहे है। लोग बड़ी खुशी से प्रसाद ले रहे है।