समझौता प्यार का दूसरा नाम - 2

(13)
  • 6.3k
  • 3.2k

भाग 2 इसके बाद भारी मन से बेटी से विदा ले घर लौट आए। कुछ दिन तो वसुधा का मन भी नही लगा । पर धीरे धीरे वो पढ़ाई में इतनी व्यस्त हो गई की उसके दिल से घर की याद धूमिल होने लगी । उसने पापा की नसीहत को गांठ बांध पढ़ाई में खुद को झोंक दिया। वो लंबी छुट्टियों में घर जाती। पापा या घर से कोई आता लिवा जाता ,फिर छुट्टियां खत्म होने पर वापस हॉस्टल पहुंचा दिया जाता। इसी तरह दो साल बीत गए। अब आखिरी वर्ष था। बस इसी उम्मीद में वसुधा और उसका परिवार