कलेजे का टुकड़ा

  • 4.6k
  • 1.5k

आपने कहा, आपने कस्बापुर से मैट्रिक पास की ? सन् सड़सठ में ? मिनर्वा हाई स्कूल से ? तीन साल पहले कस्बापुर में वहीं एक हाईस्कूल रहा... तेजपाल भंडारी याद है आपको ? आपने उनसे भूगोल पढ़ा होगा ? रेखांकन में उनका हाथ बहुत साफ था ... आज की जी-रौंिक्सग सुविधाएं तब थीं भी कहां ? सभी कुछ वे हाथ से बनाया करते...पहाड़, नदी, समुद्र, घाटी, मैदान के रेखा-चित्र... जलवायु, वर्षाजल, चतुर्दिक, भूस्खलन, ज्वालामुखी के मान-चित्र...फिर भूगोल, तो आप जानते हैं, ऐसा विषय है, जिसमें माप और रूप की शत-प्रतिशत सही जानकारी होनी अनिवार्य है और कोई भी अध्यापक केवल