अनसुलझा प्रश्न (भाग 8)

  • 4.3k
  • 2.3k

23--ऊपरी कमाई"यार यहां तो खाना जेब से खाना पड़ रहा है?"लाल क मण्डल में मण्डल चिकित्सा अधिकारी थे।क मण्डल में रेल कर्मचारी काफी संख्या में थे। कर्मचारियों को छुट्टी नही मिलती तो वे सिक करने के लिए अस्पताल आ जाते थे।सिक में लेने के लिए बीस रु प्रतिदिन के हिसाब से बंधे हुए थे।जितने दिन की सिक करनी हो उतने दिन के पैसे लाल कर्मचारी से एडवांस में ले लेते थे।उससे लाल को रोज अच्छी कमाई हो जाती थी।और रेलवे से हर महीने मिलने से वाला वेतन पूरा बच जाता थ।क्योकि उनका खर्च ऊपरी कमाई से ही चल जाता था।वरिष्ठता