अद्भूत है सूर्य उपासना का पर्व छठ एवं पूजन सामग्रियां

  • 8.4k
  • 1
  • 2.4k

छठ पर्व-8से11 नवम्बर 2021 पर विशेष आलेख -----------------------------------------------------हिंदुओं का महापर्व ‘छठ’ वर्ष में दो बार नेम निष्ठा और धार्मिक आस्था के साथ कार्तिक एवं चैत्र माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी से लेकर सप्तमी तिथि यानी चार दिनों तक मनाया जाता है। ‘छठ’ को तुरंत फलदायक, मनोकामना सिद्धि व संतान रक्षक पर्व कहा जाता है। इस पर्व में छठी मैया एवं सूर्य की उपासना की जाती है। कौन है षष्ठी मैया ? क्यों की जाती है सूर्य पूजा ? इस पावन पर्व के अवसर पर यह जानकारी हमारी आस्था को और पुख्ता बनाती है।'छठी मैया’ की पूजा का संबंध ‘स्कन्ध’ अर्थात् भगवान