संसार की सर्वश्रेष्ठ ध्यान प्रणालियाँ - 2

  • 6.8k
  • 2.7k

भाग – २(संसार के उच्चतम योगियों के उदहारण) महान तिलकजी ऐक बार महान स्वतंत्रता सेनानी श्री तिलकजी के हाथ पर फोड़ा हो गया जिसका आपरेशन होना था । उस आपरेशन से तिलकजी को बहुत दर्द होता। अतः डाक्टर ने उन्हे एनेस्थेसिया देना वाहा किन्तु तिलकजी ने मना कर दिया व उन्होंने डाक्टर को बिना ऐनेस्थेसिया के आपरेशन करने को कहा । तिलक देश के बड़े नेता व महान गणितज्ञ थे । डाक्टर ने आपरेशन प्रारम्भ किया और तिलकजी गणित का ऐक कठिन प्रश्न हल करने बैठ गए । उस प्रश्न हल करने में वे ऐसे तन्मय हो गए कि कब आपरेशन