कर्तव्य - 7

(258)
  • 6.9k
  • 2.8k

कर्तव्य (7) सुबह से ही हम सब भाई बहिन ने मिलकर योजना बनाई कि हम दिन में रामलीला का मंचन करेंगे। सुबह की दिनचर्या पूरी करने के बाद हमने भोजन किया और अपने आस-पास की मित्र मंडली को तैयार किया । सभी तैयार होकर व्यवस्था में जुट गए,हमारे मित्र जिस पर जो उपलब्ध था पात्र के अनुसार वेशभूषा तैयार करने लगे। हमारे घर के ही पास एक परिवार रहता था, उनके बच्चे भी हमारी मित्र मंडली में शामिल थे । उन दोनों भाई बहन का नाम