वीरा हमारी बहादुर मुखिया - 2

(447)
  • 12.1k
  • 1
  • 4.6k

"हम आपको सब से मिलवाते है ........पहले इनसे मिलिए ये है हमारे मेयर जी हममे सबसे बहादुर ...पर गांव के दुश्मनो ने इन्हे आज इस हाल में पहुंचा दिया इनका चलना मुश्क़िल हो गया है... " तभी "मैं हूं निराली तुम मुझे निराली चाची बोल सकती हो ये मेरा बेटा सोमेश और ये मेरी बेटी नंदनी ""अच्छा ठीक है " सरपंच ने कहा सरपंच सारे गांव से इशिता का परिचय करवाता है "अच्छा अब आप इस गांव के दुश्मनो के बारे में बताओ ""हां !इनके बारे में जानकर शायद तुम चली जाओ ""नही !...इशिता अब इस गांव का विकास करके ही जाऐगी आप