कागज के फूल

(235)
  • 10.4k
  • 2k

कमजोर, कृषकाय अमर कार की अगली सीट पर बैठा न जाने किस ख्याल में गुम था कि अचानक कार को एक हल्का सा झटका लगा और कार सड़क के किनारे खड़ी हो गई ! कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे बेटे राज ने बताया, "शायद कोई टायर पंचर हो गया है।" कहते हुए वह अपनी सीट से उतरकर पीछे कार की डिक्की की तरफ बढ़ा। पीछे डिक्की में रखी कार की स्टेपनी लेकर राज को कार के पंचर हुए टायर की तरफ बढ़ते देखकर अमर कार से बाहर निकल कर सड़क के किनारे उस बड़े