मां का प्यार जिंदगी

  • 7.2k
  • 1
  • 1.3k

यह कहानी है मुस्कान की। मुस्कान दस साल की उसकी छोटी बहन सात साल की। भरा पूरा परिवार है। दादा-दादी, माता-पिता, चाचा चाची । हंसता खेलता बहुत ही प्यारा परिवार। सुमन की मां सारे गांव की चहेती जितनी भी लड़कियां है सारे ही उसके फ्रेंड क्योंकि सुमन की मां रसोई के साथ-साथ सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और गायन में भी नंबर वन है। अपने परिवार की संस्कारी और आज्ञाकारी बहू।पूरे गांव की लड़की और बहुएं उससे सिलाई कढ़ाई के साथ गाना सीखने आया करती थी। कोई भी ऐसा गुण नहीं था जो सुमन की मां नहीं जानती थी ।बातें इतनी मीठी कि