एक सिनेमा घर नदी के दूसरे किनारे पर छोटी पहाड़ी पर बना हुआ था! कहते है इसे उस क्षेत्र के राजा ने बनवाया था, वह उनका निजी सिनेमा घर था! सिनेमा घर जाने के लिए नदी पर बना पुल पार करना पड़ता था! सिनेमा घर का इलाका सुनसान था वहां बस एक दो ढाबे थे, कुछ डेढ़ किलोमीटर दूर एक बस्ती थी और सिनेमा घर के बाए ओर एक छोटा-सा विश्राम गृह था! इस विश्राम गृह में राजा अपने मेहमानों के साथ ठहरता था! पर अब न राजा रहा न ही उसका राज्य, विश्राम