एक गलत कदम

  • 12.7k
  • 2
  • 3.1k

दीपक, 12वीं के बाद मास मीडिया की पढ़ाई करना चाहता था। उसका सपना है कि वह खुद के कार्टूनस बनाए। उसके पापा हमेशा से एक डिसिप्लिन इंसान रहे हैं। वह नहीं चाहते कि उनका बेटा बेगैरत के कार्टूनस बनाए। वह दीपक को डॉक्टर बनाना चाहते हैं। उन्होंने दीपक को बिना कुछ कहे उसके लिए नीट का फॉर्म भी भर दिया और उससे नीट की तैयारी करने के लिए कहा। दीपक ने अपने पापा को समझाया कि वह डॉक्टर नहीं बनना चाहता है। पर उन्होंने दीपक की एक भी नहीं सुनी वह केवल उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे। दीपक के लिए