अंतर्द्वन्द - 2

(1.1k)
  • 8.8k
  • 1
  • 3.3k

अंतर्द्वन्द - 2अभी तक आपने पढ़ा कि नेहा अपनी ससुराल में अपने पति निखिल के साथ बहुत खुश थी कि तभी एक दिन सासूमाँ की तानाकशी से तंग आकर उसने निखिल से शिकायत की तो फिर क्या हुआ आगे पढ़िए-नेहा भी गुस्से से बोले जा रही थी "सासूमाँ मुझसे क्यों नफरत करती हैं, में इतने महीने से देख रही हूँ, कि वह मुझसे ठीक से बात भी नहीं करती हर वक्त मुझे सुनाती रहती हैं।इतना सुनना था कि निखिल बुरी तरह नेहा पर बरस पड़ा -"अब देखूँगा में तुझे ,बहुत ज्यादा जवान चल रही है तेरी" रात का वक्त था,वह