लहराता चाँद - 24

(870)
  • 6k
  • 1
  • 2.3k

लहराता चाँद लता तेजेश्वर 'रेणुका' 24 साहिल ऑफिस पहुँचने ही वाला था, उसने देखा ऑफिस के गेट के सामने मीडिया के लोग भीड़ लगाये खड़े थे। उन्हें देखकर वह कुछ दूरी पर अपनी बाइक रोक दी। एक दरख़्त के पीछे खड़े होकर ऑफिस में फ़ोन लगाया। चौकीदार के फ़ोन उठाते ही साहिल ने पूछा, "काका ऑफिस के सामने भीड़ कैसी?" चौकीदार ने बताया, "सर जी सुबह से मीडिया वाले भीड़ लगाये रखें है। आप सब का इंतज़ारकर रहे हैं।" - क्या कह रहे है?" - बार बार दुर्योधन सर्, अनन्या जी और आप के बारे में पूछ रहे हैं।" -