कागज

  • 7.2k
  • 1
  • 1.8k

मोहित को अपनी पढाई पूरी करे पाच साल हो चुके है और आज तक वो बेरोजगार है। वो हमेसा से पढाई में ठीक-ठाक रहा है ना ज्यादा होशियार ना ही कमजोर। उसके पास पहले डिवीजन की डिग्री है फिर भी बेरोजगार है। मोहित एम.कॉम पास है। उसने १२ पास करने के बाद पहले तीन साल बी.कॉम की पढाई करी और फिर एम.कॉम की पढाई करी। आज वो २८ साल का हो चुका है। इतने सालों में उसने बहुत कुछ सहा, देखा, सीखा और ना जाने क्या-क्या किया। चलो फिर अब 'मैं' आपको 'मोहित' की कहानी बताता हूँ। मोहित