कार अलाउएंस से एक्स्ट्रा कमाई

(492)
  • 4.4k
  • 1.5k

कहानी - कार अलाउएंस से एक्स्ट्रा कमाई गौतम और नरेश दोनों अच्छे मित्र थे .दोनों एक ही सरकारी कारखाने में अफसर पद थे . संयोगवश दोनों की सेवानिवृत्ति एक ही साथ होनी थी . फैक्ट्री की नौकरी में ट्रांसफर का चक्कर भी नहीं था .अभी कोई 32 वर्ष नौकरी करनी थी , दोनों ने सोचा कि बस इसी नौकरी में ही सर्विस पीरियड गुजर जाये तो अच्छा ही है . नरेश और गौतम को कंपनी की ओर से कॉलोनी में अच्छे क्वार्टर मिले थे . फ्लैट का किराया और बिजली का दर नाम मात्र ही था .दोनों यहाँ