जय हिन्द की सेना - 16

  • 7k
  • 1.8k

जय हिन्द की सेना महेन्द्र भीष्म सोलह उमा अलबम देखने में खोई हुई थी। विगत दिनों नई दिल्ली, सूरजगढ़ आदि स्थानों में तौसीफ भाई द्वारा खींचे गये ढेर सारे फोटोग्राफ्स्‌्‌ अब उमा के लिए समय बिताने का बढ़िया साधन बन चुके थे। अधिकांश फोटो में अटल भी था। अटल के कुछ एकाकी फोटो भी अलबम में थे। गौरवर्ण ऊँचा पूरा सुन्दर अटल उसके साथ विवाह करने के लिए प्रस्तुत था जबकि उस जैसे आकर्षक नौजवान के लिए उससे भी सुन्दर लड़कियों की कमी न थी। उमा ने सोचा। पिछले कुछ दिनों से उमा अटल को लेकर विचारों में खोई रहती।