मनोविकृति

(3.5k)
  • 7.6k
  • 1
  • 1.6k

जब मेरे पति शौर्य ने आकर बताया कि उनका प्रमोशन हो गया है और उनकी पोस्टिंग मैनेजर के पद पर जयपुर हो गई है तो मेरी खुशी का ठिकाना न रहा इसकी दो वजह थीं पहली ये कि मेरे पति असिस्टेन्ट मैनेजर (केनरा बैंक)से मैनेजर बन गए थे और दूसरी वजह थी मेरी सहेली अनुभा जिसकी ससुराल जयपुर में ही थी।में मन ही मन बहुत खुश थी कि अब हम मिल लिया करेंगे ।कॉलेज टाइम में वह मेरी बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थी ।स्नातकोत्तर के बाद उसकी शादी हो गई और मेरे पापा की पोस्टिंग दूसरे शहर हो गई।मेरे पास उसका