बड़ी बहन बनना मुश्किल है |पवार साहब का परिवार हसता-खेलता था |उनको दो बेटियां थी ,सोना और मोना| दोनों बहनों में 3 साल का अंतर था| दोनों बहनें छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई -झगड़ा करती थी |लेकिन बाद में हसी-खुशी खेलने लगती थी |दोनों में बहुत प्यार था| एक दिन छोटी बेटी मोना अचानक अपने पापा से बोली "पापा मुझे कोई भाई क्यों नहीं है ?मुझे भी राखी बाँधनी है ,मेरे भाई को" | मोना की इस बात पर पवार साहब जवाब देते हुए उसे समझाते हैं " बेटा ,सब को सब कुछ नहीं मिलता |भगवान जो देते हैं वह