जमील चच्चा

(480)
  • 3.1k
  • 915

जमील चच्चा जमील चच्चा ने अपनी चालीस साल पुरानी साइकिल के हैंडल पर बड़े प्यार से कपड़ा रगड़ा और पिछले पहिये की हवा चैक करने लगे। पिछला पहिया कुछ दिनों से परेशान करने लगा हैं। पंचर ढ़ूढ़ने के पानी के तसले मे ट्यूब फैलाकर कई दफा बड़ी बारीकी से खोजा है,लेकिन ट्यूब में कोई नुक्स नही निकला और हवा है कि प्रायः निकल जाती है इसमें से। इस वक्त भी हवा कम दिख रही थी। पंप उठा के उस पर भी जमील चच्चा ने कपड़ा मारा, फिर पिछले पहिये की ढ़िबरी में नली कसकर हवा भरने लगे। पंप पर