रेसक्यू [ नीलम कुलश्रेष्ठ ] [ जब भी टी वी ऑन करो बहुत से प्रदेशों की दिल दहलाने वाली पानी में भरी सूरत होती हैं। सन – 2006 सूरत में भयानक बाढ़ आई थी- प्रशासन व सिंचाई विभाग ग़फ़लत से. कॉर्पोरेट के तीन तृतीय श्रेणी के कर्मचारी बाढ़ में जा फंसे थे। इस कहानी से आपको पता लगेगा कि कॉर्पोरेट्स में काम करने वाले मशीन मानव हो जाने के लिये बदनाम में भी इंसानियत होती है।इन कर्मचारियों को बचाने में अपनी जान लगा देते हैं। इसमें सुपन मेरा बेटा सुलभ ही है व फ़िल्म स्टार हक़ीक़त में फ़ारुख़ शेख हैं,