पिंडदान

(600)
  • 4.3k
  • 1.6k

सुबह के रोज़मर्रा के कार्यों के बाद जैसे ही फुर्सत मिली और मैंने अपने मोबाइल फ़ोन पर नज़र घुमाई तो पाया कि तीन चार मिस्ड कॉल्स और व्हाट्सएप्प पर कई मैसेजेस थे। एक ही मैसेज को कई लोगों ने भेजा था। शहर के विख्यात उद्योगपति श्री अशोक कुमार सक्सेना का निधन लम्बी बीमारी की वजह से दिल्ली में हो गया था। पहले से ही सबको पता था कि वे हेपेटाइटिस सी और लीवर सिरोसिस से ग्रस्त थे। अभी भी बाजार में यह खबर थी कि पिछले पंद्रह दिनों से उनका इलाज़ वहाँ के किसी बड़े अस्पताल में चल रहा है।